नगांव , 27 अप्रैल (संवाद 365)। लॉक डाउन के दौरान किसानों द्वारा उपजाई गई साग सब्जी बाजार तक पहुंचाने और ग्राहकों को साग सब्जी मुहैया कराने के उद्देश्य से सोमवार को ऑनलाइन वेबसाइट का उद्घाटन राज्य जलसंसाधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आदि के मंत्री केशव महंत ने किया। जिले के कलियाबर के जमखला गांव के प्रसिद्ध किसान मोहित कुमार सैकिया के व्यक्तिगत प्रयास और कलियाबर महकुमा प्रशासन के सहयोग से सोमवार को kalangvalley.com नामक वेबसाइट लांच किया गया। जिसके जरिए लोग आसानी से साग सब्जी खरीद सकते हैं। साथ ही वेब पेज के अलावा लोगों की सुविधा के लिए जल्द ही एक ऐप की भी व्यवस्था की जाएगी। जिसके जरिए लोग आसानी से साग सब्जी खरीद सकते हैं।
साग-सब्जी बेचने वाले ऑनलाइन वेबसाइट का उद्घाटन
Sangbad 365
|