गुवाहाटी, संवाद 365, 16 अप्रैल : विश्वास के प्रतीक बजरंग बली की विश्व भर में पूजा होती है। इस कड़ी में आगामी 19 अप्रैल को गुवाहाटी के फैंसी बाजार स्थित गला पट्टी हनुमान मंदिर में इस वर्ष 100वीं हनुमान जयंती का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन समिति के अध्यक्ष ललित क्याल, चेयरमैन प्रमोद हरलालका उर्फ लाला, कार्यक्रम संयोजक मनोज जालान, सचिव दिनेश कुमार सीकरिया के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरजोर तरीके से तैयारियां चल रही हैं। मंगलवार को आठगांव गौशाला में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में प्रमोद हरलालका ने बताया कि हनुमान मंदिर परिसर को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा के मार्गों को भी आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाने की प्रक्रिया चल रही है। 19 अप्रैल को दिनभर चलने वाले पावन कार्यक्रमों की शुरुआत गला पट्टी स्थित हनुमान मंदिर में पूजन व महा अभिषेक के साथ होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न झांकियां भी निकाली जाएंगी। शाम को कई विशिष्ट व्यक्तियों की मौजूदगी में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक शोभायात्रा में पहली बार राजस्थान के बधमेर से आए कलाकार क्षेत्रीय नृत्य प्रस्तुत करेंगे जबकि पश्चिम बंगाल के चंद्र नगर से आए कलाकार विशेष लाइटिंग की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस मौके पर लगभग 800 महिलाएं एक ही रंग की साड़ी में धार्मिक ध्वजा लेकर शोभायात्रा में भाग लेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका साधना सरगम अपनी प्रस्तुति देंगी। वहीं दूसरी ओर 17 एवं 18 अप्रैल को फैंसी बाजार के होटल सिद्धार्थ परिसर में राष्ट्रपति पदक विजेता कलाकार चेंदीलाल एवं उनके कलाकार व स्थानीय कलाकार हरमोहन अपनी टीम के साथ रोड शो करेंगे। ज्ञात हो कि रंगाली बिहू के मद्देनजर हनुमान जयंती के मूल मंच को असमिया संस्कृति की थीम पर सजाया जाएगा।
हनुमान मंदिर में 19 अप्रैल को हनुमान जयंती का भव्य आयोजन
Sangbad 365
|