गुवाहाटी , 06 नवम्बर (संवाद 365)। राज्य के अन्य हिस्सों की तरह गोरखा समुदाय के लोगों ने शनिवार को गुवाहाटी के जोराबाट इलाके में भाई दूज या भाई टीका हर्षोल्लास से मनाया।
गोरखा समुदाय की महिलाएं अपने भाई की लंबी आयु के लिए यह उत्सव मनाती हैं। इस दिन भाई के लिए नए-नए पकवान बनाकर पूजा-अर्चना कर भाई की दीर्घायु की कामना करती हैं। साथ ही भाई अपनी बहन को विभिन्न प्रकार का उपहार देते हैं। इस दिन विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में सबसे अहम व्यंजन सियाल रोटी बनायी जाती है।