नई दिल्ली, संवाद 365, 23 फरवरी : पूरे विश्व में ताजमहल मशहूर है, लेकिन भोजपुरी की आइटम क्वीन संभावना सेठ की चाहत है कि अब एक ताज महल पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में भी बनना चाहिए। जिसको लेकर उन्होंने होली के मौके पर ‘सौगंध’ फिल्म रिलीज करने वाली है। जिस में मुख्य किरदार के रूप में निरहुआ नजर आएंगे। वही संभावना सेठ ‘ताजमहल बनवाद राजा बलिया में’ गाने पर इस फिल्म में डांस करते हुए नजर आएगी। होली का मौसम है और भोजपुरी सिनेमा कुछ अलग गाना ना हो यह कैसे, संभावना सेठ की चाहत है कि होली पर रिलीज हो रही पूर्वांचल टाकीज की फिल्म ‘सौगंध’ के एक गाने के जरिये जाहिर की है.कि ‘ताजमहल बनवाद राजा बलिया में’। संभावना सेठ अपने डांस के जौहर दिखाती नजर आएगी। हालांकि इस गाने का वीडियो अभी रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन इसका ऑडियो काफी हिट हो रहा है। पूरे बिहार में जगह-जगह यह गाना सुनने को मिल रहा है।