महाराष्ट्र, 8 मई (नेशनल डेक्स संवाद 365)। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 17 प्रवासी श्रमिकों की उस समय मौत हो गई जब, पटरी पर सो रहे मजदूरों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई। मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन के समीप स्थित फ्लाईओवर के निकट शुक्रवार की सुबह तकरीबन 6:30 बजे रेलवे ट्रैक पर सो रहे मजदूरों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई। जिसकी वजह से 17 प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मारे गए सभी मजदूर मध्य प्रदेश के थे। ट्रेन पकड़ने के लिए भुसावल जाने वाले थे।
रेल के चपेट में आए श्रमिक मिक्स जलगांव स्थित एक ग्लास के फैक्ट्री में काम कर रहे थे। लॉक डाउन की वजह से सभी मजदूर अपने घर जा रहे थे। जिस दौरान यह हादसा हुआ। भुसावल से मध्यप्रदेश कॉल तक आज शाम एक विशेष ट्रेन जाने वाली थी। जिसमें सवार होकर सभी श्रमिक अपने राज्य जाने वाले थे । सभी श्रमिक लगभग 35 किलोमीटर पैदल चलकर आए थै और थक जाने के बाद रेलवे ट्रैक पर ही सो गए थे । इस दुर्घटना के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर कर गहरा शोक व्यक्त करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस बारे में बातचीत कर जानकारी ली। वहीं, उन्होंने सरकार की ओर से मृत श्रमिकों को परिजनों को हर संभव मदद पहुंचाए जाने का आश्वासन दिया।