उदालगुड़ी, 27 मई की (संवाद 365)। उदालगुड़ी के टंगला में मंगलवार की देर रात हुई एक आगजनी के दौरान चार परिवारों का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात को लगी आग के दौरान जिले के टांगला के निकटवर्ती जालुकबाड़ी पूजखला इलाके में स्थित चार परिवारों का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की लपटें सबसे पहले फकीरा अंसारी नामक एक व्यक्ति के घर से उठी। देखते ही देखते आसपास के चार परिवारों भीम राम, राजू राम और अकन राभा का घर भी जलकर राख हो गया ।
घर में आग लगने के दौरान छह सिलेंडर विस्फोट होने की वजह से आग ने भयंकर रूप ले लिया । घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। तब तक चारों परिवार का घर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है । पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि रसोई गैस से आग लगी होगी। इस अग्निकांड में पांच लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।