शाहिदूल आलम (डबका)
होजाई, 29 अक्टूबर (संवाद 365)। उच्चतर माध्यमिक विज्ञान शाखा में वर्ष 2020 में प्रथम स्थान पाने वाले अविनाश कलिता के उच्च शिक्षा का दायित्व अजमल परिवार द्वारा लिया गया है।
होजाई में आयोजित एक समारोह के दौरान एआईयूडीएफ के सुप्रीमो एवं धुबरी के सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल और सिराजुद्दीन अजमल अविनाश कलिता के उच्च शिक्षा जिम्मा लेते हुए अजमल फाऊंडेशन के जरिए50 हजार की आर्थिक मदद पहुंचायी।
अविनाश की शिक्षा के लिए हर महीने 05हजार रूपये देने की घोषणा की। ज्ञात हो कि मौलाना बदरुद्दीन अजमल और सिराजुद्दीन अजमल द्वारा कई विद्यार्थियों को मदद की जा रही है। अविनाश कलिता के पिता निर्मल कलिता वेंचर स्कूल के शिक्षक हैं। बिना वेतन के लंबे समय से विद्यार्थियों को पढ़ाते आ रहे हैं।
अपने बेटे की उच्च शिक्षा को लेकर वे चिंतित थे। यह बात जाने के बाद अजमल परिवार अविनाश कलिता के उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। अविनाश के माता-पिता ने अजमल परिवार का शुक्रिया अदा किया है।