जोनमनी

बिश्वनाथ , 07 जनवरी (संवाद 365)। चाय श्रमिकों की दैनिक मजदूरी वृद्धि सहित अन्य समस्याओं को लेकर विश्वनाथ में श्रमिकों की एक सभा का आयोजन किया जाएगा। असम चाय मजदूर संघ के बैनर तले चाय बिश्वनाथ सहित राज्य के तीन स्थानों पर चाय श्रमिकों की सभा का आयोजित की जाएगी।

ये बातें असम चाय मजदूर संघ की केंद्रीय महासचिव रूपेश ग्वाला ने गुरुवार को कही। बिश्वनाथ चाराली चाय मजदूर संघ कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान रुपेश ग्वाला ने मजदूरों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाने की बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि असम चाय जनजाति व आदिवासियों के बीच 106 जाति, उपजाति हैं। सभी को जनजाति का दर्जा दिया जाए। असम चाय जनजाति के लोग जिस जमीन पर रह रहे हैं उन्हें भूमिहीन के तहत जमीन का पट्टा प्रदान किया जाए। वहीं असम चाय जनजाति के शिक्षित युवक-युवती को सरकारी नौकरी दी जाए। असम चाय निगम के अंतर्गत 14 चाय बागान हैं जिन्हें पुनरजीवित किया जाए। कुल 11 मांगों को लेकर चाय मजदूरों की एक सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लगभग 50 हजारअधिक  श्रमिक हिस्सा लेंगे।