Photo of author

Sangbad 365

|

जतीन नाथ

उदालगुरी , 24 अगस्त (संवाद 365)। नव गठित एनएलएफबी के 67 कैडर मंगलवार को पुनः मुख्यधारा में लौट आए। जिला के असम-अरुणाचल प्रदेश के घने जंगल से हाथों में अत्याधुनिक हथियार लेकर 67 एनएलएफबी उग्रवादी खियाजुली पहुंचे। भारी के संख्या में वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी उग्रवादियों के मुख्यधारा में लौटने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

भारी सुरक्षा के बीच सभी उग्रवादी तीन किमी पैदल चलने के बाद उन्हें उदालगुरी जिला मुख्यालय ले जाया गया। उग्रवादियों द्वारा पुलिस को समक्ष सौंपे गये हथियारों में आठ एके-47 राइफल, दो एसएलआर, 9 एमएम की दो पिस्तौल, दो 7.2 एमएम की पिस्तौल, चार हैंड ग्रेनेड शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई को भी उदालगुरी जिला के माजबाट स्थित असम-अरुणाचल सीमावर्ती इलाके के लालपानी में एम बाथा और बाको के नेतृत्व में 23 एनएलएफबी उग्रवादी मुख्यधारा में लौटे थे। उसके बाद से संगठन के कैडरों के मुख्यधारा में लौटने का सिलसिला आरंभ हुआ।