गोलाघाट, संवाद 365, 22 फ़रवरी: ऊपरी असम के गोलाघाट जिले के डेढ़गांव में वन विभाग ने एक तेंदुआ को पिंजरा बंद किया है। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेढ़गांव के कुरालगुडी कापोचूक में एक तेंदुआ को पिंजरा बंद किया गया। ज्ञात हो कि 16 फरवरी को इस इलाके में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरा में एक अन्य तेंदुआ को भी पिंजरा बंद किया गया था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पिछले कई महीनों से इस इलाके में तेंदुए के आतंक से लोग काफी परेशान है। इस इलाके में और भी तेंदुए होने की आशंका की जा रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि वन विभाग इस संबंध में ठोस कदम उठाइए ।
वन विभाग ने तेंदुआ को किया पिंजरा बंद
Sangbad 365
|