गुवाहाटी 18 जुलाई संवाद 365 : असम लोक सेवा आयोग के जरिए नोट के बदले नौकरी लेने वाले 19 एसीएस और एपीएस अधिकारी को आज गुवाहाटी के काहिलीपड़ा स्थित पुलिस के विशेष शाखा मे हस्ताक्षर परीक्षा के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। सन 2016 में असम लोक सेवा आयोग में उस वक्त के चेयरमैन राकेश पाल के जरिये नोट के बदले नौकरी लेने के आरोप में 13 एसीएस, 3 एपीएस, एक डीटीओ, एक कर अधीक्षक एवं एक परिदर्शक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिसमें तेजपूर के भाजपा के सांसद आरती शर्मा की बेटी पल्लवी शर्मा भी शामिल है। गिरफ्तार सभी एसीएस और एपीएस अधिकारीयों को आज पुलिस अदालत में हाजिर नहीं करेगी। सभी को बृहस्पतिवार को अदालत में हाजिर कर पुलिस अदालत से रिमांड पर लेने की अपील करेगी। गिरफ्तार सभी महिला अधिकारियों को पान बाजार महिला थाना में रखा जाएगा। जबकि बाकी सभी को काहिलीपाड़ा स्थित पुलिस के विशेष शाखा में रखा जाएगा। गिरफ्तार हुए एसीएस और एपीएस अधिकारी के बीच एक ही परिवार के दो संतान भी है। धन के बल पर नौकरी लेने के आरोप में बहन दीपशिखा फुकन और भाई भार्गव फुकन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एसीएस और एपीएस अधिकारी राकेश पाल को घूस देकर नौकरी लिए थे। अब तक असम लोक सेवा आयोग के जरिए पैसे के बल पर एसीएस और एपीएस अधिकारी के नौकरी लेने वाले 53 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमें राकेश पाल के अलावा 34 एसीएस और एपीएस अधिकारी गुवाहाटी के स्थित केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे हैं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]