नग्पो, 26 जुलाई, संवाद 365 : मेघालय के री भोई जिला पुलिस द्वारा तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस शुत्रो से मिला जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर जल संसाधन मंत्रालय, केटिंग रोड शिलांग के केंद्रीय भूजल बोर्ड में केंद्र सरकार के कर्मचारी बिमल कलिता (59) हर रोज की तरह शिलांग स्थित अपने कार्यालय में जाने के लिए बुधवार सुबह खानापर स्थित बस अड्डे पर रूके हुए थे। इसी दौरान एक मारुति सुजुकी अल्टो 800 कार में आए तीन युवकों ने बिमल कलिता से शिलांग जाने की बात कह कर गाड़ी में उठा लिया। जैसे ही बर्नीहाट पुलिस आउट पार किए कार में सवार एक युवक ने गला दबाकर हत्या करने की कोशिश और सर पर रड से वार के जाने के बाद शांगबांगला मे किसी तरह अपना जान बचाकर बिमल कलिता गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। घटना की खबर मिलते ही नग्पो पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों अपहरणकर्ता को नग्पो इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 6 से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं की पहचान कबीकर, असम के बिनय कुमार डेका (24), राहुल अमिन (24) और बापन दास (25) के रूप में की गई थी। री भोई पुलिस इस घटना की जांच के साथ घायल बिमल कलिता को नोंगपो सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार
Sangbad 365
|