सोनापुर 02, अगस्त, संवाद 365 : हिंदू युवा छात्र परिषद की कामरूप (मेट्रो) जिला के डिमोरिया आंचलिक समिति द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी का सोनापुर में पुतला फूंका गया। पुतला फूंकने के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की। इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी को हमारे संगठन की ओर से चेतावनी दी जा रही है कि वे जाति, धर्म की राजनीतिक बंद करें। एनआरसी से असम के लोग पूरी तरह से खुश हैं। अगर कोई सबसे ज्यादा दुखी है तो पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी। ममता असम में बिहारी, बंगाली व असामिया के बीच विभेद करना चाहती हैं। जो हम कभी होने नहीं देंगे। संगठन के महासचिव ने कहा कि ममता बनर्जी द्वारा छह सांसद व दो विधायक को असम में भेजकर यहां पर असमिया और बंगाली की बीच फूट डालने की राजनीति की जा रही है। अगर ममता बनर्जी 40 लाख बांग्लादेशी को अपने राज्य में रखना चाहती हैं तो वे रख सकती हैं। बांग्लादेशी की राजनीतिक वे अपने राज्य में करें या बांग्लादेश जाकर करें। असम में इस तरह की गंदी राजनीति हम करने नहीं देंगे। साथ ही आने वाले दिनों में ममता बनर्जी को असम में प्रवेश नहीं करने देंगे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को हमारे संगठन की विभिन्न शाखाओं की ओर से पूरे राज्य में ममता बनर्जी का पुतला जलाया गया है। अगर ममता बनर्जी अपने इस तरह के संप्रदायिक बयान से बाज नहीं आती हैं तो हम ममता बनर्जी के खिलाफ पूरे राज्य स्तर पर जोरदार आंदोलन करेंगे।
एनआरसी मुद्दाः हिंयुछाप ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला
Sangbad 365
|