रि-भोई, 16 अप्रैल संवाद 365 : असम की राजधानी से सटे मेघालय के सीमावर्ती रि-भोई जिला के नंग्पो थानांतर्गत बर्नीहाट पुलिस चौकी के बारह माइल में राष्ट्रीय राजमार्ग-06 पर मेघालय में प्रवेश करने वाले वाहनों, मेघालय से लौटकर आने वाले वाहनों की चेकिंग के साथ ही चालक व खलासियों की स्क्रीनिंग का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है किया है। रि-भोई जिला के एसपी Chemphang Syrti ने कहा है कि असम हमारा पड़ोसी राज्य है। वहां कोविड-19 पॉजटिव के कई मरीज पाए गए हैं। मेघालय में भी एक कोविड-19 डॉक्टर की मौत हो गई है जबकि जांच में 6 लोगों के शरीर में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। जिसको लेकर मेघालय सरकार द्वारा कई एहतियाती कदम उठाये गये हैं। राज्य सरकार बेहद सतर्कता बरत रही है। मेघालय को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-06 के रास्ते प्रवेश करने वाले मेघालय से होकर लौट कर आने वाले वाहनों, चालक व खलासी के साथ ही अन्य लोगों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से की जा रही है। स्कैनिंग करने के बाद हम लोगों को सैनिटाइजर, मास्क साबुन व पानी आदि मुहैया करा रहे हैं । एक-एक करके लोगों को स्कैनिंग किए जाने के दौरान राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। लोग काफी सहयोग कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में भी वाहन चालक हमें इसी तरह का सहयोग करते रहेंगे। स्कैनिंग प्रक्रिया आने वाले दिनों में भी दिन रात चलता रहेगा।
एनएच-06 पर स्क्रीनिंग प्रक्रिया में तेजी
Sangbad 365
|