ऑनलाइन डेक्स , संवाद 365, 23 फरवरी : बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी दुबई में भांजे की शादी में गई थी। जहां उन्हें हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। घटना शनिवार रात 12 बजे के बाद की है श्रीदेवी को आचानक हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। हादसे के वक्त उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुसी उनके साथ थी। 1963 में तमिलनाडु जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम कि थी। फिल्म इंडस्ट्री से काफी वर्ष दूर रहने के बाद सन् 2012 में हिंदी फिल्म में वापसी करते हुए उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था। श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज चार साल की उम्र में एक तमिल फिल्म कंधन करुणई मे बाल कलाकार के किरदार में पहली बार फिल्म में अभिनय की थी। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया था। श्रीदेवी ने साल 1979 में बतौर मुख्य कलाकार फिल्म ‘सोलहवां साल’ से अपने हिंदी फ़िल्म करियर की शुरुआत की थी। 80 के दशक में हिंदी फिल्मों में श्रीदेवी अपने चरम पर थी। उन्होंने हिम्मतवाला, तोहफ़ा, मिस्टर इंडिया, नगीना जैसी सुपरहिट फिल्में मैं मुख अभिनेत्री की किरदार निभाई। साल 1997 में फिल्म ‘जुदाई’ के बाद से श्रीदेवी 15 सालों के लिए फिल्मों से दूर रहीं. साल 2012 में फिल्म इंग्लिश-विंगलिश से उन्होंने वापसी की और वह भी सुपरहिट साबित हुई। साल 2017 में श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ आइ । श्रीदेवी ने फिल्मों में लंबी पारी खेली और ‘मॉम’ उनकी 300 वीं फिल्म थी। श्रीदेवी के निधन से उनके चाहने वाले काफी सदमे में है। मुंबई स्थित उनके घर पर चाहने वाले खबर लेने पहुंच रहे हैं। वहीं दर्शकों का मानना है की यह घटना सिर्फ एक अफवाह हो।