गुवाहाटी, 30 अप्रैल (संवाद 365): गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के जीआरपी के से निलंबित सब इंस्पेक्टर को फटाशील आमबारी पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में सोना की बिस्कुट व नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निलंबित सब इंस्पेक्टर प्रणव कुमार झा आरोप है कि वे इससे पूर्व गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने में तैनाती के दौरान फरवरी महीने में एक यात्री से तलाशी के नाम पर 45 लाख रुपए की सोने की बिस्कुट चुराया था। इसी आरोप में वे गिरफ्तार हो चुके थे। फिलहाल वे जमानत पर थे। गुप्त सूचना के आधार पर फटासील आमबारी पुलिस ने बुधवार को उनके भाई संजय कुमार झा के लालगणेश स्थित घर के पास से 1.5 किलो सोने की 10 बिस्कुट, नगद 20 लाख रुपए जप्त किया ।
जब्त की गई सोने की बिस्कुट की कीमत लगभग 70 लाख रुपये आंकी गई है । ज्ञात हो कि गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर तलाशी के दौरान सोने की बिस्कुट हड़पने के आरोप में वह गिरफ्तार हो चुका था, जो फिलहाल जमानत पर था। पुलिस ने बताया कि सब इंस्पेक्टर प्रणव कुमार सोना और नगद धन का सही दस्तावेज पुलिस को मुहैया करा नहीं सका, जिसकी वजह से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। यह कोई पहला मामला नहीं है कि गुवाहाटी महानगर के पुलिस को सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है, इससे पहले भी दिसपुर थाना व हाथीगांव को सब इंस्पेक्टर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच करते हुए गिरफ्तार आरोपी सब इंस्पेक्टर से सघन पूछताछ कर रही है।