नगांव, 01 मई (संवाद 365)। लॉक डाउन के दौरान नगांव जिले के जुड़ियां में एक बकरी को लेकर हुए दो गुटों के बीच जमकर झड़प का मामला सामने आया है । झड़प में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें चार की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जुड़िया के तिनसुकिया गांव के अलीमुद्दीन नामक व्यक्ति की बकरी के गले में बंधी हुई रस्सी लंबा होने की वजह से बकरी पड़ोसी जलालुद्दीन नामक एक व्यक्ति का कुछ पौधा चर गयी और बांस से बनाई गई बाउंड्री का कुछ हिस्सा बकरी ने तोड़ दिया। जिसके बाद पहले दोनों परिवारों के बीच एक बकरी को लेकर वाद-विवाद हुआ। वाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवार एक दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। जिस दौरान तेरह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें जलालुद्दीन, रिदा खातून, सलेहा खातून व अब्दुल कासेम की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। जिसे उन्नत चिकित्सा के लिए नगांव सदर अस्पताल भेज दिया गया। दोनों पक्षों द्वारा जूरिया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । पुलिस दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच करने में जुट गई है।
बकरी ने खाई पेड़, दो गुटों में झड़प 13 घायल
Sangbad 365
|