आंध्र प्रदेश, 7 मई (न्यूज़ डेक्स रिपोर्ट संवाद 365)। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित एक फर्मा कंपनी में गुरुवार तड़के सुबह गैस रिसाव होने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विशाखाट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर नामक कंपनी में गैस रिसाव होने की वजह से 8 लोगों की जान चली गई, जबकि एक सौ के करीब लोग घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने आसपास के इलाके को खाली करवा दिया है।
एलजी पॉलिमर कंपनी वे गैस रिसाव की वजह से डेढ़ किलोमीटर के दायरे में रह रहे लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं, इसका असर आसपास के 3 किलोमीटर इलाके में देखा गया है। गैस रिसाव की वजह से लोगों के आंख जल रहे हैं और सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने बड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव को रोकने में सफल रही। घटना के संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करते हुए मारे गए सभी लोगों का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि, प्लांट में गैस रिसाव कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।