गुवाहाटी, 08 मई (संवाद 365)। असम में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। इसी बीच गुजरात के विभिन्न विश्वविद्यालयों में लॉक डाउन के दौरान फंसे असम के 140 विद्यार्थियों को बस के जरिए फिर असम पहुंचने के बाद सभी का स्वास्थ्य के प्रति लक्ष्य रखते हुए अलग-अलग क्वॉरेंटाइन कक्ष में रखा गया है। ये बातें असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कही। डॉ शर्मा ने कहा कि असम के सभी 140 विद्यार्थियों को गुवाहाटी के सरूसजाए में बनाए गए और क्वॉरेंटाइन सेंटर सहित अन्य क्वॉरेंटाइन कक्ष में रखा गया है।
क्वॉरेंटाइन खत्म होने के बाद सभी विद्यार्थियों को घर जाने दिया जाएगा। मैं और स्वास्थ्य राज्यमंत्री पीयूष हजारिका ने गुरुवार की रात विद्यार्थियों से बात की कर उनका हालचाल जाना। ज्ञात हो कि बुधवार को चार कछार और चार गुवाहाटी में कोरोना संक्रमित मरीज की शिनाख्त हुई थी। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 53 हो गई है। जिसमें दो मरीज की मौत हो चुकी है। 34 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि, 18 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।