गुवाहाटी, 09 मई (संवाद 365)। असम में शुक्रवार को एक और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 59 हो गई है। राज्य में भी कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। असम के स्वास्थ्य, वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने शुक्रवार रात 11:55 मिनट पर ट्वीट करते हुए बताया है कि राज्य के कामरूप (मेट्रो) जिले में शुक्रवार देर रात को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की शिनाख्त हुई है।
जो रीजनल डेंटल मेडिकल कॉलेज का छात्रा है। इस तरह राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 59 हो गई है। जिसमें से एक मरीज की अब तक मौत हुई है तथा 34 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 24 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को ही कछार जिले में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। गुवाहाटी में स्थित रीजनल डेंटल कॉलेज की छात्रा
कोरोना संक्रमित मरीज की शिनाख्त किए जाने के बाद शनिवार तड़के सुबह असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने रीजनल डेंटल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल का दौरा कर छात्राओं को आतंकित न होने व संक्रमित
छात्रा का हरसंभव अच्छा से अच्छा चिकित्सा मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया।