नगांव (असम), 14 मई (संवाद 365)। लॉक डाउन के दौरान एक महिला ठेले पर साग सब्जी लेकर नगांव शहर में बेच कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है। जिले के खजुवा कोच गांव की पदुमी राजवंशी नामक महिला का सब्जी का एक दुकान था। जिस जगह में महिला का दुकान था, वह जगह अन्य व्यक्ति द्वारा खरीदे जाने की वजह से महिला को छोड़ना पड़ा था। वह एक ठेला खरीद कर शहर में घूम घूम कर सब्जी बेच रही है। पदुमी राजवंशी ने कहा कि मेरे तीन बच्चे हैं। दो बेटियां और एक बेटा। मेरे पति को आंख से कम दिखता है। वे कान से बिल्कुल भी नहीं सुनते पाते हैं। जिसकी वजह से परिवार चलाने का जिम्मा मेरे कंधे पर। मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह पालन कर रहा हूं । सुबह 7 बजे ही मैं अपने घर से ठेले पर सब्जी भरकर निकल पड़ती हूं। शाम तक बेचती हूं।
एक महिला के कंधे पर पूरी परिवार की जिम्मेदारी
Sangbad 365
|