गुवाहाटी, 15 मई । (संवाद 365)। सोनापुर स्थित एनआईए कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकार मानस ज्योति बरुआ पहुंचे। एनआईए कार्यालय में प्रवेश करने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए मानस ज्योति ने कहा कि एनआईए के एडिशनल एसपी ने मुझे फोन कर कहा था कि शुक्रवार को एनआईए कार्यालय में हाजिर होना होगा। तब मैंने एडिशनल एसपी से फोन पर ही पूछा कि किस वजह से मुझे एनआईए कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। तब मुझे बताया गया कि चांदमारी थाने में अखिल गोगोई के खिलाफ दर्ज 13/2019, जो बाद में एनआईओ को हस्तांतरित कर दिया गया । इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मैंने पूछा कि किस तरह की पूछताछ होगी इस पर फोन पर मुझे एडिशनल एसपी ने कहा कि कार्यालय में आने के बाद ही आप को सब पता चल पाएगा। एनआईए द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद आज मैं कार्यालय में हाजिर हुआ हूं । अंदर जाने के बाद ही पता चल पाएगा कि वे लोग मुझसे किस तरह का पूछताछ करेंगे। फिलहाल इस संबंध में मैं कुछ ज्यादा नहीं बोलूंगा। पूछताछ के दौरान एनआईए को पूरी मदद करूंगा ।
अखिल गोगोई मामले में पत्रकार एनआईए कार्यालय में हाजिर
Sangbad 365
|