[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
गुवाहाटी, 26 मई (संवाद 365)। सिखों के पांचवे गुरु श्री अर्जन देव जी के शहीद गुरु पर्व के मौके पर फैंसी बाजार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुवाहाटी के विभिन्न हिस्सों में प्रबंधक कमेटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुखविंदर सिंह गोल्डी के नेतृत्व में कोरोना वायरस में ड्यूटी लगे पुलिस, सुरक्षाकर्मी के अलावा राहगीरों को पानी, जूस, बिस्किट, मास्क व हैंड सैनिटाइजर प्रदान किया गया । मानवता के खातिर अपने जीवन का बलिदान देने वाले पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी के शहादत के बाद से सन् 1606 से ही सिख समुदाय हर वर्ष का शहादत दिवस मनाता आ रहा है। हालांकि, लॉक डाउन की वजह से अन्य वर्षो की तरह इस वर्ष गुरु श्री अर्जन देव जी की शहीद दिवस के दिन गुवाहाटी के विभिन्न हिस्सों में लोगों को शरबत और घूमनी खिलाने का कार्यक्रम गुवाहाटी के विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों द्वारा नहीं की गई। आज के इस कार्यक्रम के दौरान फैंसी बाजार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभापति सुरजीत सिंह ओबरॉय, उपसभापति कश्मीर सिंह सहित प्रबंधक कमेटी के अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।