गुवाहाटी, 27 मई (संवाद 365)। गुवाहाटी महानगर के बाहरी इलाका सोनापुर राजस्व चक्र अधिकारी कार्यालय अंतर्गत मलयबारी गांव में एक व्यक्ति के शरीर में कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद गांव के लोगों के बीच डर का माहौल देखा गया । सोनापुर राजस्व चक्र अधिकारी जेनिफर यासमीन चौधरी ने बताया कि पुष्प कलिता नामक चिकित्सा कर्मी गुवाहाटी के सरुसजाई एकांतवास शिविर में ड्यूटी कर मालायबारी गांव स्थित भाड़े के घर में मंगलवार को पहुंचा था।
आज सुबह पुष्प कलिता का नमूना जांच करनने के बाद पॉजिटिव पाया गया। कोरोना संक्रमित पाए गए स्वास्थ्य कर्मी को इलाज के लिए महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल में रखा गया है। मलयबारी गांव स्थित स्टेट बैंक के पास जिस मकान में स्वास्थ्य कर्मी पुष्प कलिता रह रहा था, उस गली को फिलहाल जोखिम क्षेत्र घोषित किया गया है। राजस्व चक्र अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी की ट्रेवेल हिस्ट्री की जांच की जा रही है ।