दरंग 13 जून । जिला प्रशासन द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद लॉकडाउन के दौरान राज्य के अन्य हिस्सों की तरह दरंग जिले के तांगनी साप्ताहिक बाजार शनिवार को खोला गया। बाजार खुलते ही काफी संख्या में लोग खरीददारी करने के लिए पहुंचे।
बाजार में सभी लोग मास्क पहनकर व सरकारी नियम का पालन करते हुए सामान की खरीद व बिक्री करते देखे गए। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा असम के सभी सप्ताहिक बाजारों पर काफी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ताकि, स्वास्थ विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन हो सके। साप्ताहिक बाजार खुलने से खरीददार व बिक्रेता दोनों काफी प्रसन्न नजर आए। खासकर साप्ताहिक बाजार में ग्रामीण इलाकों से लोग अपना सामान बेचने के लिए आते हैं। ऐसे में इसका फायदा खासकर किसानों को भी मिलेगा। (हि.स.)