कोकराझार , 13 जून । कोकराझार जिला के रामेश्वर गांव में सांसद नव कुमार शरणिया ने शनिवार को पार्टी की बैठक में हिस्सा लिया। आने वाले दिनों में होने जा रहे बीटीसी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी के समर्थक व नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बीटीसी के चुनाव में गैर बोड़ो लोगों की गण सुरक्षा पार्टी की निश्चित जीत होगी।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद शरणिया ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव को स्थगित रखा गया है। जिसको लेकर आज मैं चुनाव को लेकर आम जनता से बातचीत किया है। बीटीसी में फिलहाल राज्यपाल का शासन चल रहा है। शरणिया ने कहा कि मैं राज्यपाल शासन का स्वागत करता हूं।
लॉकडाउन की वजह से मैं आम जनता से कुछ दूर हो गया था। जिस को ध्यान में रखते हुए आज मैंने सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए लोगों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि गैर बोड़ो की गण सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार सोहन चांगमाई इलाके के विकास के लिए आने वाले दिनों में काम करेंगे। (हि.स.)