गुवाहाटी, 18 जून । असम में कोरोना मरीजों की तादात में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4861 हो गई है। हालांकि, स्वस्थ्य होने की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य में कुल 2848 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा गुरुवार की रात 09.15 बजे ट्वीट कर बताया है कि राज्य में 167 नये कोरोना मरीजों की शिनाख्त हुई है। वहीं 194 मरीज गुरुवार को पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। जबकि, एक और मरीज का निधन हुआ है।
राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4861 हो गई है। जबकि 2848 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वहीं 2001 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 09 मरीजों की अब तक मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं। (हि.स.)