गुवाहाटी, 29 जून (संवाद 365) । गुवाहाटी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते असम सरकार ने राजधानी इलाके में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। जिसको सफल बनाने के लिए मेघालय सरकार ने अपना सहयोग दिया है। कामरूप (मेट्रो) जिला में सोमवार से 14 दिनों के लिए आरंभ हुए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पड़ोसी राज्य मेघालय सरकार ने सोमवार को कामरूप (मेट्रो) से सटे अपने राज्य के इलाके में भी 13 दिनों का लॉकडाउन की घोषणा कर दी।
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने इस बारे में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रि-भोई जिला उपायुक्त व पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत करते हुए असम के गुवाहाटी से सटे इलाकों में लॉकडाउन के नियम को कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया।
गुवाहाटी से सटे खानापाड़ा, जोराबाट, बर्नीहाट आदि क्षेत्र में रि-भोई जिला उपायुक्त ने एक आदेश जारी कर 30 जून की सुबह 06 बजे से 13 जुलाई की सुबह 06 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा किया है।