तिनसुकिया , 22 जुलाई (संवाद)। असम के तिनसुकिया जिला के बाघजान स्थित गैस व तेल कुएं में बुधवार को फिर से विस्फोट हो गया, जिसके चलते तीन विदेशी विशेषज्ञ घायल हो गए हैं। तीनों को इलाज के लिए डिब्रूगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया। बाद में दो विशेषज्ञों को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
बाघजान स्थित ऑयल इंडिया लिमिटेड के तेल कुएं में 27 मई को विस्फोट हुआ था। इसके बाद से जारी गैस व तेल रिसाव को बंद करने की कोशिश के दौरान 09 जून को भयावह विस्फोट के बाद आग लग गई जिसे बुझाने की तमाम कोशिशें अभी तक सफल नहीं हो सकी हैं। वैसे कंपनी के एक वरिष्ठ इंजीनियर का दावा है कि 27 मई से लगी आग को बुझाने के प्रयास जल्द सफल होने वाले हैं और तीन-चार दिन के अन्दर आग पर काबू पा लिया जायेगा।
बाघजान के बीजी और 05 नंबर कुएं में लगी आग को बुझाने में सिंगापुर की एलर्ट डिजास्टर कंट्रोल नामक कंपनी की छह सदस्यीय विशेषज्ञ टीम के माइकल अर्नेस्ट अलकॉर्न, क्रेग नील डंकन, एडवर्ड हैरिस मैकलियोड, मैथ्यू कॉनर्स, एंथनी स्टीवन रेनॉल्ड्स और डग डलास जुटे हुए हैं। बुधवार को अचानक फिर से आग वाले स्थान पर विस्फोट हो गया, जिसके चलते एंथनी स्टीवन रेनॉल्ड्स, डग डलास और क्रेग नील डंकन गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर काम कर रहे सिंगापुर की टीम के साथ ही ओएनजीसी व ऑयल के अधिकारियों व कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसा कैसे हुआ, इसको लेकर जांच की जा रही है।
ज्ञात हो कि गत 27 मई से गैस व तेल के कुएं में लगी आग को अभी तक बुझाया नहीं जा सका है। इलाके में इस घटना के चलते हजारों लोगों को अपना घर-बार छोड़कर राहत शिविरों में आश्रय लेना पड़ा है।