नगांव, 31 जुलाई (संवाद 365)। नगांव जिला के धिंग स्थित नामडूमडूमिया सत्र की धर्मपरायण महिला लाहेश्वरी मजुमदार सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी 29 जुलाई (गुरुवार) की सुबह 80 वर्ष की उम्र में परलोक सिधार गई।
लाहेश्वरी मजुमदार असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के विशेष कर्तव्य अधिकारी रंजीत मजुमदार और विद्या भारती, उत्तर असम प्रांत और शिशु विकास समिति, असम के संगठन मंत्री हेमंत धिंग मजुमदार की मां थीं। उनके निधन पर शिशु शिक्षा समिति, असम के सह प्रांत प्रचार प्रमुख शैलेंद्र पांडे ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामने करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपने संवेदनाएं प्रेषित की है।