डिंपल शर्मा
नगांव , 01 जूलाई (संवाद 365)। लायंस क्लब ऑफ नगांव ने अपने मोटो ‘वी सर्भ’ को चरितार्थ करते हुए और अपनी सामाजिक सेवा के प्रतिबद्धता को निभाते हुए शुक्रवार को नगांव जिले के कामपुर राजस्व चक्र कार्यालय अंतर्गत कलाईखोवा गांव में आयोजित मेगा बाढ़ राहत शिविर में 300 परिवारों को राहत पहुंचाई।
नगांव जिला उपायुक्त जादव सैकिया की सहमति एवं कामपुर सर्कल की सी ओ संगीता बोर ठाकुर की सलाह पर कलाईखोवा गांव का चयन किया गया। इस मेगा फ्लड रिलीफ कैंप में कलाईखोवा के गांव मुखिया दिलीप सैकिया एवं वार्ड मेंबर्स का भी पूरा सहयोग मिला। कोरोना संक्रमित के प्रति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत लायन शंकर वर्मा के सौजन्य से 2000 मास्क का वितरण इस अवसर पर किया गया। बाढ़ पीड़ितो के बीच राशन सामग्री की 300 किट वितरित की गई । इस किट में चावल, दाल, आलू, नमक,सरसो तेल, बिस्कुट और नहाने का साबुन बाढ़ पीड़ितों को दिया गया।
इस मेगा बाढ़ राहत शिविर में अध्यक्ष लायन प्रलय साहा, सचिव लायन अजय मित्तल, कोषाध्यक्ष लायन संजय गाड़ोदिया, उपाध्यक्ष लायन मालचंद अग्रवाल, लायन पवन गाड़ोदिया, लायन शंकर वर्मा, लायन सुशांत बोर ठाकुर, लायन पवन बोरा, लायन प्रणब दास, लायन सुरेश केजरीवाल, लायन सारंग बल्लभ गोस्वामी, लायन मोनिका साहा, लायन नंदिता दास एवं लायन विश्वजीत महंत उपस्थित थे। यह जानकारी लायंस क्लब ऑफ नगांव के पी आर ओ लायन विश्वजीत महंत ने दी।