प्रशांत शाहा
तिनसुकिया (असम) 17 अगस्त (हि.स.)। तिनसुकिया जिले के बाघजान स्थित ऑयल इंडिया के तेल कुए से निकलने वाली आग की लपटों को नियंत्रित करने को लेकर विशेषज्ञों की टीम द्वारा एक बार फिर से बीओपी बैठाने कार्य सफल तरीके से किया गया। विशेषज्ञों की टीम द्वारा बीओपी को सफलता पूर्वक स्थापित कर दिया है। यह तीसरी बार है जब विशेषज्ञों की टीम द्वारा बीओपी बैठाने का कार्य किया गया है। इससे पहले दो बार बीओपी बैठाते समय विशेषज्ञों की टीम को असफलता हाथ लगी थी। सोमवार को बीओपी वेल किलिंग का कार्य सफलतापूर्वक कर लिया गया है।
ज्ञात हो कि है कि 27 मई को तिनसुकिया जिले के बाघजान स्थित आयल इंडिया के कुए में तकनीकी गड़बड़ी के चलते गैस का रिसाव आरंभ हुआ था और 14 दिन गैस के रिसाव होने के बाद 9 जून को एक भीषण विस्फोट के साथ उक्त तेल कुए में अग्निकांड की घटना घटित हुई थी।आज उक्त तेल कुए में हुये अग्निकांड की घटना के 70 दिन और गैस रिसाव के 84 दिन हो चुके है।