कुंदन भराली
नगांव, 21 अगस्त (संवाद 365) । राज्य के विभिन्न प्रांतों में पत्रकारों को पर हो रहे हमले के बाद पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने और पत्रकारों की जीवन सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर नगांव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को जिला उपायुक्त।
जिला उपायुक्त के जरिए पत्रकारों को जीवन सुरक्षित एवं सुरक्षा प्रदान की जाने को लेकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेरित किया । हाल में ही नगांव के पानीखेती इलाके के पाखीमरिया गांव में कुछ उपद्रवियों द्वारा पत्रकारों के एक दल पर हमला किया गया था ।
पत्रकारों के ऊपर हमले करने वाले सभी आरोपितों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है। इस कार्यक्रम में नगांव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के अलावा नगांव प्रेस क्लब सहित जिला के विभिन्न इलाकों से आए इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया ।