बरपेटा, 01 अक्टूबर (संवाद 365) । असम पुलिस सब इंस्पेक्टर का प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने फरार भाजपा नेता दिबन डेका को बरपेटा जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार असम पुलिस के सब इंस्पेक्टर में भर्ती के आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक मामले में फरार चल रहा भाजपा नेता को बुधवार की रात बरपेटा जिले के पटाचारकुची से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी से पहले दिबन डेका पुलिस से संपर्क कर आत्मसमर्पण करने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तारी के समय दिबन की पत्नी एक एंबुलेंस के जरिए उसे आत्मसमर्पण कराने के लिए ला रही थी।
इसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार की रात गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसे काहिलीपाड़ा स्थित असम पुलिस के कार्यालय में लाया गया। असम पुलिस सब इंस्पेक्टर के प्रश्न पत्र लिक मामले में असम पुलिस के पूर्व अधिकारी प्रशांत कुमार दत्त फिलहाल फरार है । ज्ञात हो कि असम पुलिस सब इंस्पेक्टर की के लिए आयोजित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक मामले में असम पुलिस ने असम के पूर्व पुलिस अधिकारी प्रशांत कुमार दत्त और भाजपा नेता दिबन डेका का को फरार घोषित किया था।