नवज्योति बरुआ
नगांव , 03 अक्टूबर (संवाद 365)। नगांव जिले के सामगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के पूरनीगोदाम हाथीगांव कलितासोक का सड़क काफी जर्जर होने की वजह से स्थानीय लोगों द्वारा इस बार चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने के लिए अभी से ही कमर कस चुके है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय सड़क की मरम्मत का बात कहते हैं लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद भूल जाते हैं। स्थानीय विधायक रकीबुल हुसैन द्वारा जर्जर सड़क को लेकर किसी भी प्रकार का कदम नहीं उठाए जाने की वजह से सड़क का हालत काफी जर्जर है।
सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ हो गए हैं । जिसकी वजह से इस सड़क से गुजरने वाले ग्रामीणों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है । मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि सड़क की हालत जर्जर होने की वजह से एंबुलेंस गांव तक नहीं आती। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार चुनाव के समय किसी भी जनप्रतिनिधि को गांव में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।