अली उल्लाह खान
मोरीगांव, 05 अक्टूबर (संवाद 365)। मोरीगांव जिले के बरालीमारी गांव पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर व्यापक अनियमितता बरते जाने का आरोप लाभार्थी द्वारा लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना 2018-19 के तहत सामीरुल नेसा नामक महिला के नाम पर एक घर आवंटन हुआ था। महिला का घर बनाने का ठेका पड़ोस में रहने वाला मैनुद्दीन नामक एक व्यक्ति ने लिया।
मैनुद्दीन ने महिला से सरकार द्वारा दी गई दो किस्त का पैसा ले लिया। लेकिन सिर्फ महज कुछ खंबा ही गार तक छोड़ दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना का घर आवंटन होने के बाद सामीरुल नेसा ने अपना पुराना घर तोड़ दिया अब दूसरे को घर में आने को मजबूर है। महिला जब भी मैनुद्दीन को घर के लिए बोलती है तो वह उसके साथ बुरा व्यवहार करता है। महिला ने आरोप लगाया है कि पूरे इस मामले के पीछे बरालीमारी गांव पंचायत की सभापति संपादक शामिल है। जिसके नेतृत्व में मैनुद्दीन इलाके में गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगता आ रहा है। सामीरुल नेसा ने इस संबंध में स्थानीय जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।