अब्दुल हक
कामरुप , 09 अक्टूबर (संवाद 365)। कामरूप जिले के नगरबेरा के सुपामारी सरकारी बाजार में शुक्रवार तड़के लगी भयंकर आगजनी के दौरान देखते ही देखते 35 दुकान की पूरी तरह जलकर राख हो गया। आगजनी के दौरान एक अध्ययन केंद्र, एक स्थाई जन कल्याण समिति कार्यालय और एक ट्रक पूरी तरह जल गया। बाजार में लगी आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के कई दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ है।
आगजनी की खबर मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग के दौरान लगभग दो करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है। हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी । वहीं स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग पर समय से नहीं पहुंचने का आरोप लगाया है। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
k