अनिसुर रहमान
खलीलुर रहमान (शिवसागर)
शिवसागर असम 27 अक्टूबर (हि.स.)। शिवसागर जिले के दौलमुख चाआली में स्थित रियल बजाज नामक दुकान को एक्सपायर डेट की खाद्य सामग्री बेचने के आरोप में जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को सील कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रियल बजाज नामक व्यापारिक प्रतिष्ठान में एक्सपायरी सामग्री बेची जाने को लेकर मंगलवार को बिर लाचीत सेना, अनुसूचित जाति छात्र संस्था सहित कई स्थानीय संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बजाज रियल बजाज नामक व्यापारी प्रतिष्ठान को बंद करने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे संगठनों ने आरोप लगाया कि रियल बजाज नामक प्रतिष्ठान में स्पायरी सामान ग्राहकों को दिया जा रहा है।
t
जिसका वीडियो दुकान के एक कर्मचारी द्वारा मनाए जाने के बाद उसे दुकान से निकाल दिया गया। दुकान के बाहर स्थानीय संगठनों का प्रदर्शन की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोप के तहत जिला प्रशासन की अनुमति के बाद दुकान को सील कर दिया। वही रियल बजाज के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा श्रम विभाग माप तौल नियंत्रण विभाग ने कुल चार प्राथमिकी दर्ज की है। वही रियल बजाज के मालिक के ऊपर कर्मचारी के साथ अश्लील व्यवहार करने का भी आरोप लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।