मामून अली
धुबरी 8 नवंबर (संवाद 365) । धुबरी जिले के गौरीपुर के पानबाड़ी इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों मौके पर ही मौत हो गई । जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार जिले के बगरीबारी पुलिस थाना अंतर्गत निउ पानबाड़ी सड़क पर बस और मिट्टी लदा ट्रैक्टर के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई ।मृतक की पहचान ट्रैक्टर चालक अब्दुल हुसैन (20) और श्रमिक रियाजुद्दीन (37) के रूप में की गई है । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि घटना के समय परिवहन विभाग के कर्मचारी मिट्टी से लदा ट्रैक्टर को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।। जिस दौरान ट्रैक्टर चालक एमबीआई से बचने के लिए भागने भागने कोशिश करने लगा।
जिस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर (एएस 17बी 8592) बस और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों शवों को सड़क पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जांच का आश्वासन देने के बाद लोगों ने सड़क खाली की । जिसके बाद पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।