डिब्रूगढ़ , 26 नवंबर (संवाद 365)। धेमाजी जिला से विवाह समारोह में हिस्सा लेने के बाद बारातियों को लेकर लौट रहा बोलेरो वाहन डिब्रूगढ़ के लेपेटकाटा में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 के किनारे खड़े एक ट्रेलेर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर की भयावहता इस बात से समझी जा सकती है कि हादसे के बाद बोलेरो वाहन ट्रेलर के पीछे घुस गया। हादसे में मौके पर ही पांच बारातियों की मौत हो गयी। जबकि, तीन व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी। फिलहाल दो घायलों का इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान हेम बोरा, मदन बोरा, जीवक सैकिया, प्रकाश दास, कनपाई भुइंया और देव बोरा के रूप में की गई है । मिली जानकारी के अनुसार डिब्रूगढ़ जिला के लेपेटकाटा के भगामुख से बारात बीती रात धेमाजी जिला के सीसी बरगांव के धुनागुरी स्थित कलिता गांव पहुंची थी। विवाह समारोह में हिस्सा लेने के बाद बारात पुनः वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने अस्पताल में भेज दिया है।