जतिन नाथ
उदालगुरी 23, दिसंबर (संवाद 365)। चारों ओर प्राकृतिक परिवेश से घिरा उदालगुरी जिला के भैरव कुंड में लोग इन दिनों पिकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं पर्यटक भी प्राकृतिक दृश्य का लुफ्त उठाने के लिए पहुंच रहे हैं।
भैरव कुंड नदी के एक छोर पर भूटान की पहाड़ी और दूसरे छोर पर अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ी से घिरा है। दोनों पहाड़ियां नदी की सुंदरता को और बढ़ाती हैं। जिसको देखने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से देसी के साथ ही विदेशी पर्यटक भी यहां आते हैं। वहीं पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्य से लोग यहां पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं।
गत वर्ष की तुलना में इस बार कोरोना की वजह से काफी कम संख्या में पर्यटक और पिकनिक मनाने लोग पहुंच रहे हैं। पूर्वोत्तर के पिकनिक स्थलों में भैरव कुंड भी एक अच्छा पिकनिक स्थल के रूप में अपनी पहचान बना चुका है।