गुवाहाटी, 05 जनवरी (संवाद 365)। शिशु शिक्षा समिति, असम की ओर से गुवाहाटी के चन्द्रपुर हाजोंगबाड़ी स्थित विद्या भारती बहुआयामी शैक्षिक प्रकल्प में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आगामी 08 जनवरी को एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है।
एक दिवसीय परिचर्चा में 3 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्या भारती द्वारा विकसित शिशु वाटिका पाठ्यक्रम की एक प्रदर्शनी तथा एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही समिति के अन्तर्गत शंकरदेव शिशु व विद्या निकेतनों के जो पूर्व छात्रों ने असम प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनको समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उपरोक्त कार्यक्रम में असम के शिक्षा मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा एवं शिक्षा सचिव बी कल्याण चक्रवर्ती भी हिस्सा लेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए समिति के महामंत्री कुलेन्द्र कुमार भगवती ने सभी प्रधानाचार्यों तथा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की अपील की है।