जोनमनी 

बिश्वनाथ , 25 जनवरी (संवाद 365)। गुवाहाटी के बाद असम राज्य परिवहन निगम (एएसटीसी) ने सोमवार को बिश्वनाथ में इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की। पूर्वोत्तर में पहला गुवाहाटी और दूसरा बिश्वनाथ चाराली में इलेक्ट्रिक बस के चार्जिंग प्वाइंट की एएसटीसी ने स्थापना किया है।

दो घंटे में बस चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। एक बार में इस बस में कुल 27 यात्री सफर कर सकेंगे। इलेक्ट्रिक बस के लिए चार्जिंग पॉइंट 1 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च कर स्थापित गया है। जिसका शुभारंभ तेजपुर लोकसभा के सांसद पल्लव लोचन दास ने किया।

इलेक्ट्रिक बस सेवा के शुभारंभ के अवसर पर बिश्वनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद बरठाकुर, असम राज्य परिवहन निगम के अध्यक्ष अशोक भट्टाचार्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।