कुंदन भराली
नगांव , 26 फरवरी (संवाद 365)। नगांव जिला के बढ़मपुर मिकिर बामुन गांव में वर्षों से खेती बारी कर अपनी जीविका चला रहे किसानों की जमीन को आजुर नामक कंपनी को सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट लगाने के लिए दिया गया है, जिसका किसान लगातार विरोध कर रहे हैं।
स्थानीय किसान पिछले एक माह से जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाये जाने का विरोध कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि हमारी बात को सुनने के लिए न तो जनप्रतिनिधि और न ही सरकार की ओर से अब तक कोई आया है। इसको लेकर किसान काफी नाराज हैं।
किसानों का कहना है कि उनके पूर्वज मिकिर बामुन गांव में लंबे समय से खेती बारी करते आ रहे हैं। अचानक सरकार द्वारा पावर प्लांट के लिए आजुर नामक कंपनी को जमीन दे दिया गया है। कंपनी पावर प्लांट का काम भी कर रही है। हमारी मांग है कि किसानों की जमीन किसानों को लौटा दी जाए।