बंगाईगांव , 29 अप्रैल (संवाद 365)। बंगाईगांव जिला के मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत बेसीमारी में पुलिस और प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम (उल्फा) स्वाधीन के बीच हुए मुठभेड़ में एक कैडर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सूचना मिली थी बेसीमारी इलाके में स्थित एक घर में उल्फा (स्व) के कुछ कैडर एक घर में छिपे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घर में मौजूद उल्फा (स्व) को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण न कर पुलिस टीम पर ही गोली चलाना शुरु कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक कैडर दीपेन साउद की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार दोनों में उल्फा (स्व) कैडर को शरण देने वाला घर का मालिक भी शामिल बताया गया है। पुलिस घटनास्थल से दो पिस्तौल, एक ग्रेनेड सहित अन्य कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।