डिंपल शर्मा
गुवाहाटी, 13 जून (संवाद 365)। मानव सेवा के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए पूर्वोत्तर हिंदुस्तानी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी और पूर्वांचल भारतीय दाधीच परिषद के संयुक्त तत्वाधान में गुवाहाटी के भांगागढ़ स्थित हिंदुस्तानी केंद्रीय विद्यालय परिसर में टीकाकरण का एक वृहत कार्यक्रम बड़े पैमाने पर चल रहा है।
रविवार के दिन ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत करीबन 275 से अधिक लोगों का सुचारू रूप से टीकाकरण किया गया। टीकाकरण का काम पिछले एक सप्ताह से अनवरत जारी है। आज तक 1150 लोगों का टीकाकरण किया गया है।
रविवार को कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता रही कि मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी शाख़ा द्वारा वैक्सीनेशन के 10000 डोज पूरे करने के उपलक्ष्य में मंच द्वारा संचालित सभी शिविरों में केक काट कर अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया गया।
इस मौके पर तीनों संगठनों के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
इस उपलक्ष में दाधीच परिषद के अध्यक्ष द्वारा मारवाड़ी युवा मंच के गणमान्य सदस्यों का फूलन गमछा से स्वागत किया तथा पूर्वोत्तर हिंदुस्तानी सम्मेलन के सेक्रेटरी एस के राय का भी फुलाम गमछा द्वारा स्वागत किया गया। आज के टीकाकरण कार्यक्रम में पूर्वोत्तर हिंदुस्तान सम्मेलन की ओर से उपाध्यक्ष देवेंद्र राय संगठन मंत्री प्रमोद पांडे योगेश चौधरी रामबाबू चौधरी तिलकेश्वर झा अशोक राय शामिल थे।
दाधीच समाज की ओर से अध्यक्ष शिव कुमार मिश्र सचिव राजेश गोठेचा संयोजक रमेश दाधीच, रामअवतार रतावा, श्याम करेशिया,अरुण गोठेचा , दिनेश मिश्र, चेतन मिश्र, पंकज गोठेचा, सुरेश शर्मा सांवरमल व्यास और मंगल शर्मा ,पूजा शर्मा । मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकारिणी सदस्य विवेक दाधीच तथा कार्यक्रम के संयोजक नीतीश सुराणा, निखिल शर्मा आदि सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।