माजुली , 03 जुलाई (संवाद 365) माजुली के देउदिया आटी गांव में एक अपराधी द्वारा किये गये हमले में पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के बाद अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया था। घटना बीती मध्य रात्रि की बतायी गयी है। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही थी। शनिवार को पुलिस ने फरार अपराधी केशव हाजारिका को माजुली जिला के देउदियाआटी गांव से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।

 

घटना के संबंध में पुलिस ने शनिवार को बताया कि गड़मूर पुलिस थाने में दर्ज 42/2020 प्राथमिकी के तहत अपराधी केशव हजारिका को पकड़ने के लिए गड़मूर थाना के एसआई उत्पल दास और एसआई बीजू हजारिका के नेतृत्व में एक टीम उसके घर गई थी। बीती रात 11 बजे के आसपास केशव को पकड़ने पहुंची पुलिस की टीम पर केशव ने धारदार दाव से पर हमला कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।

अपराधी द्वारा किये गये हमले की वजह से एसआई बिजू हजारिका, कांस्टेबल मृदुल दास, होमगार्ड रूपक मिली, होमगार्ड राजेन मेधी, बटालियन का जवान पप्पू सैकिया घायल हो गये। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की अन्य एक टीम ने सभी घायलों को गड़मूड़ पीतांबर देव सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी की हालत गंभीर देख उन्नत चिकित्सा के लिए डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद जिला के उप पुलिस अधीक्षक सांतनू दत्त के नेतृत्व में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की एक टीम फरार केशव हजारिका को पकड़ने के लिए शनिवार को जगह-जगह छापामारी शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपित केशव के घर के पास के पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ किया। पुलिस को अंततः तब सफलता मिली जब अपराधी को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।