कछार , 16जूलाई (संवाद 365)। कछार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आईपीएस वैभव सी निंबालकर के पहल पर नशीले पदार्थों के तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। जिले के जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही वे पूरी तत्परता के साथ अपनी टीम को सक्रिय कर रखे हैं । सूचना मिलते ही टीम पूरी तरह धावा बोलकर समाज की बुराई नशीले पदार्थ को जब्द कर रही है। कछार पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि पिछले एक हफ्ते में दो अलग-अलग स्थानों से 100 किलो से अधिक गांजा बरामद करने के साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पहला अभियान उदारबंद थाना अंतर्गत थालीग्राम बस्ती में चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 82 किलोग्राम गांजा बरामद करने के साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोनाई रोड पर एक स्कूटी में छिपाकर रखे गए 25.10 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस घटना में पुलिस ने 1 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।