डिंपल शर्मा

नगांव, 29 जुलाई (संवाद 365)। कोरोना संक्रमण का दौर ऐसा था, जब आदमी एक दूसरे के पास भी नहीं जा सकता था। उस समय कलम के माध्यम से जागरूकता लाने का सराहनीय काम पत्रकारों ने किया। कोरोना काल में पत्रकारों ने जान की परवाह न करते हुए सटीक जानकारियां आम लोगों तक पहुंचाई। यह बात आज रोटरी क्लब ऑफ नगांव के अध्यक्ष अमित सोनी और सचिव वीरेंद्र जैन ने पत्रकारों के सम्मान समारोह के दौरान कही।

 

रोटरी क्लब ऑफ नगांव की तरफ से नगांव प्रेस क्लब में क्लब के अध्यक्ष कनक हजारिका के साथ उपस्थित सभी पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस दौरान पत्रकारों को असमिया परंपरा के अनुसार फुलाम गमछा पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की गई साथ ही क्लब की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी कोरोना संक्रमण के दौरान जन सेवा हेतु उनके उल्लेखनीय योगदान को लेकर पत्रकारों को प्रदान की गई। इस मौके पर क्लब की तरफ से अध्यक्ष अमित सोनी,सचिव वीरेंद्र जैन के साथ रोटरी फाउंडेशन के विकाश धानुका, पब्लिक इमेज चेयर जून राजखोवा,कम्युनिटी विजय कोठारी रोटरी क्लब ऑफ इंडिया के साथ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।