अजीज अली
नलबाड़ी , 31 अगस्त (संवाद 365)। नलबाड़ी जिले के बरखेत्री विधानसभा क्षेत्र के 40 से अधिक गांव बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाने की वजह से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बरखेत्री विधानसभा क्षेत्र के 3 गांव पंचायत के अंतर्गत 43 गांव है। जिसमें ज्यादातर गांव में बाढ़ आ गई है। जिसकी वजह से लोग उचित स्थान ऊंचे स्थल, सड़क आदि पर आश्रय लेने को मजबूर हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों ने कहा कि सरकार की ओर से अब तक किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है।
वहीं इलाके में नाव के कमी होने की वजह से बाढ़ प्रभावित लोगों को घरों से सामान निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । बाढ़ प्रभावित लोगों द्वारा शिकायत मिलने के बाद बरखेत्री राजस्व चक्र कअधिकारी उदय शंकर दत्त ने बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थल तकपहुंचाने और विशुद्ध पीने की पानी की व्यवस्था की जाने की आश्वासन बाढ़ प्रभावित लोगों को दिया।